शनि देव को प्रसन्न करने के उपाय
![]() |
शनि देव को प्रसन्न करने के उपाय |
जय शनि देव। शनि न्याय के देवता है। आज हम कुंडली में शनि की स्थिति के अनुसार शनि को मजबूत करने और शनि देव की कृपा पाने के उपाय के बारे में चर्चा करते है इसमें दो प्रकार की स्थिति है
1. कुंडली में यदि शनि एक योगकारक गृह है और उसकी डीग्री या उसका बल कम है या सूर्य से अस्त है तो निम्न उपाय करके शनि देव को मजबूत किया जा सकता है :-
![]() |
शनि देव को प्रसन्न करने के उपाय, नीलम रत्न |
शेयर मार्केट और अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें-- Click Here
⇒ नीलम रत्न या इसका उपरत्न नीली धारण करें !
⇒ शनि देव के बीजमंत्र का प्रतिदिन 108 बार जप करें, शनि देव के बीजमंत्र का जाप सूर्यास्त के बाद करें !
⇒ शनि देव बीजमंत्र = ॐ शं शनैश्चराय: नमः
⇒ प्रत्येक शनिवार पीपल के वृक्ष में जल दे !
2. कुंडली में यदि शनि मारक हो और बुरा फल दे रहे हो तो क्या उपाय करें :-
⇒ इस स्थिति में कभी भी शनि देव का रतन नीलम धारण न करे !
⇒ शनि से सबंधित वस्तुओं का दान करें ,जैसे लोहा ,काले तिल ,काले वस्त्र ,सरसों का तेल इत्यादि !
⇒ शनि वार को शनि देव को सरसों का तेल चढ़ायें !
⇒ शनि देव के बीज मंत्र का प्रतिदिन 108 बार जाप करें !
⇒ हनुमान चालीसा का पाठ करके भी शनि देव को शांत किया जा सकता है !
यदि आपको अपनी कुंडली के बारे में कोई परामर्श चाहिए तो अपनी जन्म तारीख ,जन्म स्थान और जन्म का समय, कमेंट करें !
शेयर मार्केट और अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें-- Click Here
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें