Ads

शनिवार, 23 मार्च 2019

बुध ग्रह के उपाय इन हिंदी Budh Grah Mercury

बुध ग्रह के उपाय, रत्न , देवता  बुध ग्रह के उपाय इन हिंदी ज्योतिष में बुध ग्रह को एक प्रमुख ग्रह का स्थान दिया गया है।यह ग्रह मि... thumbnail 1 summary

बुध ग्रह के उपाय, रत्न , देवता 

बुध ग्रह के उपाय इन हिंदी, बुध ग्रह का रत्न, बुध ग्रह के शुभ प्रभाव, बुध ग्रह के अशुभ प्रभाव, बुध को मजबूत करने के उपाए
बुध ग्रह के उपाय इन हिंदी

ज्योतिष में बुध ग्रह को एक प्रमुख ग्रह का स्थान दिया गया है।यह ग्रह मिथुन और कन्या राशि का स्वामी है ।यह सूर्य का सबसे निकटतम ग्रह है, बुध ग्रह बुद्धि का कारक माना जाता है।जिस जातक की कुंडली में बुध एक योगकारक ग्रह होकर मजबूत स्थिति में हो वह व्यक्ति बुद्धिमान होता है।बुध बहन, छोटे बच्चे त्वचा,व तंत्रिका तंत्र  का कारक भी है।बुध ग्रह को सभी ग्रहों में राजकुमार व युवा गृह माना जाता है।सूर्य के नजदीक होने के कारण अस्त हो जाता है।अस्त अवस्था में यह अपना पूर्ण फल नहीं दे पाता है।यह हरे रंग का कारक है।

बुध से सम्बंधित व्यापार व व्यवसाय 

बुध बुद्धि के कारक है। इसके साथ-साथ व्यापार, लेखन,वाणिज्य, कम्प्यूटर सम्बन्धी कार्य, बैंकिंग, अकाउंटेंट, मोबाइल,चार्टेड अकाउंटेंट,वकील और बुद्धि से जुड़े कार्यो के कारक है।वह जातक जिसकी कुंडली में योगकारक हो और मजबूत स्तिथि में हो वह जातक अपनी बुद्धि से लाभ प्राप्त करता है। उसे बुद्धि से जुड़े व्यवसाय में सफलता मिलती है। 

बुध की राशियां  - 

बुध मिथुन और कन्या राशि का स्वामी है।

बुध के देवता 

बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए गणेश जी और भगवन विष्णु की उपासना करनी चाहिए।

बुध का रत्न 

पन्ना रत्न बुध का रत्न है।कुंडली में बुध यदि योगकारक होकर कमजोर स्थिति में हो तो पन्ना रत्न धारण करके बुध ग्रह हो मजबूत किया जा सकता है।

बुध ग्रह का मंत्र और जप संख्या  

ॐ बुं बुधाय: नमः , 9000 बार 

बुध की नीच राशी 

बुध की नीच राशी मीन राशि है।

बुध की उच्च राशी 

बुध की उच्च की व मूल त्रिकोण राशि कन्या राशी है।

बुध ग्रह को मजबूत कैसे करे 

1.यदि कुंडली में बुध एक कारक ग्रह होकर कमजोर स्थिति में हो, बुध का बल (डिग्री) कम हो और सूर्य से अस्त हो तो बुध का रत्न पन्ना चांदी की अंगूठी में जड़वाकर दाएं हाथ की सबसे छोटी अंगुली में धारण करें।और बुध देव बीज मंत्र का नित्य प्रतिदिन 108 बार जप करें।मंत्र जाप तथा रत्न धारण करके बुध को मजबूत किया जा सकता है। बुध को मजबूत करने के लिए घर पर हरे पौधे लगायें तथा तुलसी का पौधा लगाए। और हरी घास पर सैर करें।

बुध ग्रह के उपाय इन हिंदी,बुध का रत्न , पन्ना रत्न, बुध को मजबूत करने के उपाए, बुध के शुभ प्रभाव
बुध ग्रह के उपाय इन हिंदी

2.यदि बुध कंडली में मारक स्थिति में हो तो पन्ना रत्न धारण नहीं करना चाहिए क्योंकि इस स्थिति में बुध का मारकत्व बढ़ जाता है।बुध मारक मारक होने पर बुध सम्बंधित वस्तुओं का दान करके बुध के नकारात्मक प्रभाव को कम किया जा सकता है।और बीज मंत्र का जाप करके बुध ग्रह को प्रसन्न किया जा सकता है।

बुध गृह के दान  

पन्ना रत्न, हरे रंग के वस्त्र, हरी सब्जी, मूंग की दाल,पेन्सिल इत्यादि का दान करके बुध के नकारात्मक प्रभाव को कम किया जाता है।

बुध के प्रभाव 

कुंडली में बुध यदि शुभ हो तो जातक समझदार, आकर्षक व्यक्तित्व का,ज्ञानी और चतुर होता है।नौकरी और व्यापार में कोई कठिनाई नहीं आती।शुभ बुध वाले जातक सोच समझकर बोलते है।लोग इनकी बातों से प्रभावित होते है और इनसे सलाह लेना पसंद करते है।बहन,मौसी और बुआ से सम्बन्ध अच्छे रहते है।जातक की वाच शक्ति व बुद्धि तेज होती है।
अशुभ प्रभाव में जातक को व्यापार व नौकरी में घाटा लगता है। बोलने में परेशानी, हकलाहट,दांतों का कमजोर होना, वाच शक्ति का क्षीण होना और संबंधों में बहन,बुआ,व मौसी से सम्बन्ध अच्छे नहीं रहते।त्वचा विकार और समझने की शक्ति कमजोर होना इत्यादि कमजोर बुध के लक्षण है।


 


विशेष :-

उपरोक्त उपाय किसी ज्योतिषी से अपनी कुंडली का परामर्श लेकर ही करें। यदि आपको अपनी कुंडली बनवानी हो या परामर्श की आवशयकता हो तो कमेंट बॉक्स में जन्म दिनाँक,जन्म स्थान,जन्म समय कमेंट करें।  



1 टिप्पणी

Author Description

Hey there, We are nice information! We are trying to provide you the news and latest information to update you.It is just news and other updates about life style, history,General knowledge,Astrology,Latest News update and other.

Related Post No.